लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के पंचकूला में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बेंगलुरु से गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू गिरफ्तार किया है। साहिल उर्फ पोली विजय गहलोत उर्फ कालू दिल्ली के रहने वाला है।
दोनों आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, जबरन वसूली, MCOCA और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमें है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई महीनों से इन दोनों आरोपियों पर टेक्निकल सर्विलांस के जरिए नजर रखे हुए थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक में छापेमारी की थी।
स्पेशल सेल ने करीब 5000 किलोमीटर की लंबी तलाश के बाद इन दोनों आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 2 लाख रुपए बरामद किए हैं।