मेरे पास फाइनेंशियल रिसोर्सेज थे और उनका सपोर्ट भी था, जो मेरी केयर करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी मेरा डिप्रेशन और डर मुझे अपाहिज बना दिया था”।

लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं इससे लगता था डर- आइरा खान

आइरा ने डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए अपना दर्द बयां करते हुए कहा, “मुझे खुद की भावनाओं से डर लगता था और मुझे लगता था कि और लोग मेरे बारे में क्या सोचते होंगे। इसलिए हमने साल 2021 में अगस्तु फाउंडेशन शुरू किया, लेकिन एक-डेढ़ साल में हमने कुछ भी नहीं किया।

आपको बता दें कि आइरा खान भले ही फिल्मों न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोअर्स लिस्ट काफी लंबी है।