प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के बाद प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी में भूचाल आया हुआ है। बता दें कि मीडिया समेत ज्यादातर सियासी पंडितों का मानना था कि इन चुनावों में कमला हैरिस की जीत होगी, लेकिन नतीजे इसके उलट रहे। अब कमला हैरिस के कई सहयोगी इस हार के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कमला हैरिस के सहयोगियों का कहना है कि बीमार होने के बावजूद राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे रहने की बाइडेन की जिद की वजह से इन चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है।
‘…तो आज हालात काफी अलग काफी अलग होते’
2020 में बाइडेन के खिलाफ डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन के लिए लड़ने वाले एंड्र्यू यांग ने इन चुनावों में कमला हैरिस का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनावों में हार की बड़ी वजह बाइडेन भी हैं। यांग ने कहा कि अगर बाइडेन जुलाई की बजाय जनवरी में ही राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गए होते तो आज हालात काफी अलग होते। बता दें कि बाइडेन के मौजूदा कार्यकाल को पिछले 100 सालों में सबसे बुरी महामारी से अपने देश को बाहर निकालने, रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने और 1 ट्रिलियन डॉलर के बुनियादी ढांचे के विधेयक को पारित करने जैसी चीजों के लिए याद किया जाएगा।
हार के 4 साल बाद ही ट्रंप ने की शानदार वापसी
एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर एन इंडिपेंडेंट एंड सस्टेनेबल डेमोक्रेसी के सह-निदेशक थॉम रेली ने कहा, ‘शायद 20 या 30 साल बाद, इतिहास बाइडेन को इनमें से कुछ उपलब्धियों के लिए याद रखेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि लोग इस बात को हाल-फिलहाल भुला पाएंगे कि डोनाल्ड ट्रंप को हराने के 4 साल बाद ही उनके फैसलों की वजह से एक बार फिर रिपब्लिकन नेता की वापसी हो जाएगी।’ बता दें कि ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह बाइडेन सरकार की कई योजनाओं को वापस लेंगे और व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाएंगे।
ट्रंप से हार का डेमोक्रेट्स को नहीं हो रहा यकीन
राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों कमला हैरिस की हार का डेमोक्रेट्स को यकीन ही नहीं हो रहा है। उनके लिए इस बात को पचाना मुश्किल लग रहा है कि लगभग सभी सर्वे में ट्रंप से आगे चल रहीं हैरिस हार गई हैं। बता दें कि कमला हैरिस को अमेरिका के एलीट का पूरा सपोर्ट था और उनके कैंपेन पर भी ट्रंप के मुकाबले कहीं ज्यादा पैसे खर्च हुए थे। हॉलीवुड के कई बड़े नाम खुलकर कमला हैरिस के समर्थन में थे, लेकिन फिर भी उनकी बड़ी हार हुई है। तमाम चीजें पक्ष में होने के बावजूद हैरिस की हार से डेमोक्रेट्स को बड़ा सदमा लगा है।
बाइडेन ने की ट्रंप और कमला हैरिस से बात
बता दें कि निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित हस्तांतरण सुनिश्चित करने का गुरुा को संकल्प लिया और लोगों से चुनाव परिणामों को स्वीकार करने की अपील की। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने ट्रंप और हैरिस से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को सत्ता के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण का आश्वासन दिया है। अमेरिकी लोग इसी के हकदार हैं। 200 से अधिक वर्षों से अमेरिका ने विश्व के इतिहास में स्वशासन का सबसे बड़ा प्रयोग किया है।’