Kanpur: 25 लाख नहीं देने पर कर्मचारी ने किया आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पहले ही ब्लैकमेल कर वसूल चुका है 2.5 लाख

Kanpur 25 लाख नहीं देने पर कर्मचारी ने किया आपत्तिजनक वीडियो वायरल पहले ही  ब्लैकमेल कर वसूल चुका है 25 लाख - Kanpur The employee did objectionable  video for not giving 25

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

नौबस्ता स्थित निजी अस्पताल के संचालक से 25 लाख रुपये नहीं मिलने पर उनके यहां कार्यरत पूर्व कर्मचारी ने उनका आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। जब तीन दिन पहले प्रचलित वीडियो की जानकारी हुई तो अस्पताल संचालक ने थाने में तहरीर दी है। उसमें उन्होंने अपने यहां कार्यरत पूर्व कर्मचारी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। हालांकि दैनिक जागरण प्रचलित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अस्पताल संचालक ने बताया कि हंसपुरम निवासी उनका पूर्व कर्मचारी वर्ष 2018 से अस्पताल की पूरी व्यवस्था देखता था। उनका आरोप है कि वह हिसाब में हेराफेरी और चोरी भी करने लगा था। उसे कई बार चेतावनी भी दी थी। उसने कंप्यूटर व सीसी कैमरे के डीवीआर का पासवर्ड चुराकर मेरे निजी वीडियो निकाल लिए थे। इन वीडियो के जरिये उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। जनवरी 2018 से मार्च 2023 तक वह 2.50 लाख रुपये वसूल लिए। 23 मार्च को आशीष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद उसने 25 लाख रुपये की मांगे, जब नहीं दिए तो उसने पत्नी, स्वजन व मुहल्ले के लोगों को वीडियो भेज दिया। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचलित कर दिया।

नौबस्ता के एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक ने ब्लैकमेल और आपत्तिजनक वीडियो प्रचलित करने की तहरीर दी है। उनके खिलाफ अस्पताल की तीन महिला कर्मचारियों ने तहरीर दी है। सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। सीसी कैमरों की फुटेज की जांच होगी। उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।

Leave a Comment