प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। ‘भूल भुलैया 3’ बंपर कमाई कर रही है। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है। ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में ओजी मंजोलिका यानी विद्या बालन ने कार्तिक आर्यन के साथ वापसी की है। इन दोनों सितारों के अलावा फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे नामी सितारे हैं। इस फिल्म को भी पहले दो पार्ट की तरह ही दर्शक पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड किरदार थे और दोनों की फिल्म को खूब प्यार मिला और इसे आज सबसे बेहतरीन हॉरर कॉमेडी के तौर पर गिना जाता है। कहा जा रहा है कि बाद में बने इसके दोनों पार्ट आज भी इसका लेवल मैच नहीं कर पाए। वैसे क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म एक रीमेक है। जी हां ये ओरिजिनल फिल्म नहीं है।
कमाई के मामले में रचा इतिहास
अक्षय कुमार और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया’ एक मलयालम फिल्म का रीमेक थी। ‘भूल भुलैया’ की तरह ही इसकी ओरिजिनल फिल्न ने भी बंपर बॉक्स ऑफिस कमाई की थी और सुपरहिट कलाई थी। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी ‘भूल भुलैया’ 1993 की मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथजु’ का का रीमेक थी। हिंदी में इसे सीन टू सीन रीक्रिएट किया गया था। अगर कुछ फर्क था तो सिर्फ जोनर का, जहां अक्षय कुमार अभिनीत हॉरर-कॉमेडी थी, वहीं मोहनलाल और शोभना स्टारर ‘मणिचित्राथजु’ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी। जिसने भी दोनों फिल्में देखी हैं वो यही कहता है कि प्रियदर्शन ने बेस्ट रीमेक बनाया था।
सुपरहिट थी मोहनलाल की फिल्म
मोहनलाल की फिल्म ‘मणिचित्राथजु’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और बंपर कमाई की थी। मामुली से 35 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की थी, जो कि बजट से 20 गुना ज्यादा था। वहीं ‘भूल भुलैया’ का बजट 32 करोड़ था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ कमाए। फिल्म को IMDb पर शानदार 7.4 की रेटिंग मिली। वहीं इसकी ओरिजिनल फिल्म को 8.7 की रेटिंग दी गई है। ‘मणिचित्राथजु’ का सिर्फ एक रीमेक नहीं बल्कि कई भाषाओं में रीमेक बन चुका है। अलग-अलग भाषाओं में बनने के बाद भी इसका हर रीमेक हिट रहा है। इसके हर रीमेक की आपको जानकारी देते हैं।
बने सात रीमेक
साल 1993 में ओजी ‘मणिचित्राथजु’ बनी। अपथमित्रा नाम से इसे साल 2004 में कन्नड़ भाषा में बनाया गया। उसके अगले साल ही इसकी तमिल रीमेक भी बनी। 2005 में इसे ‘चंद्रमुखी’ नाम से बनाया गया। ठीक इसी साल इसे बंगाली में भी रीक्रिएट किया गया और नाम था ‘राजमोहोल’। इसके अलावा साल 2010 में इसका तेलुगु रीमेक बना, जिसका नाम ‘नागावली’ रखा गया। इससे तीन साल पहले 2007 में हिंदी रीमेक ‘भूल भुलैया’ बनी। फिर इसी का पार्ट 2 बनाया गया जिसमें कार्तिक आर्यन दिखे, इसे नाम दिया गया ‘भूल भुलैया 2’। फिलहाल इसकी कहानी में काफी बदलाव था, इसलिए ये रीमेक नहीं कहला सकती। इसके बाद अब फिर 2024 में मंजोलिका की वापसी हुई है। पहली कहानी को आधार मानकर ‘भूल भुलैया 3’ बनाई गई है। इस फिल्म में मंजोलिका की कहानी को ही आगे बढ़ाया गया है। जिसने तीन दिनों में ही बंपर कमाई की और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई 106 करोड़ रही। देशभर में इस फिल्म को लोगों का प्यार मिल रहा है। इसके अलावा कंगना रनौत के साथ भी एक रीमेक बनी, जिसका नाम ‘चंद्रमुखी 2’ था।