प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
2 पत्नियों और 4 बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अरमान मलिक ने हाल ही में हरिद्वार में एक दूसरे यूट्यूबर के साथ जमकर मारपीट की है। इस मारपीट के बाद पुलिस को भी बीच में कूदना पड़ा। आखिर में पुलिस ने मामले की जांच कर समझाइश देकर दोनों को छोड़ दिया है। अरमान मलिक एक यूट्यूबर हैं और अपनी 2 हिंदू पत्नियों को लेकर काफी वायरल रहते हैं।
अरमान ने की दूसरे यूट्यूबर से मारपीट
बताया जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियो की शूटिंग के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। यहां अरमान मलिक ने यहां रहने वाले एक यूट्यूबर सौरभ के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस से मामले की शिकायत की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने सौरभ और अरमान को थाने ले गई। जहां दोनों से पूछताछ की और दोनों को समझाइश दी। हालांकि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने से मना कर दिया और समझौता कर लिया। लेकिन इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
इस कारण हुआ था झगड़ा
अरमान मलिक यूट्यूब पर अपने ब्लॉग्स अपडेट करते हैं। अपनी 2 पत्नियां और 4 बच्चों के साथ अरमान मलिक अक्सर अपनी निजी जिंदगी शेयर करते रहते हैं। अरमान मलिक ने 2 हिंदू लड़कियों से शादी की है और तीनों अपने 4 बच्चों के साथ एक साथ रहते हैं। इसको लेकर अरमान मलिक को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अरमान मलिक ने पुलिस को बताया कि सौरभ नाम के यूट्यूबर ने उनका रोस्ट वीडियो बनाया था। जिसके बाद अरमान नाराज होकर लड़ाई करने पहुंचे थे। झगड़े के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने दोनों को थाने में बुलाया और पूछताछ की गई। हालांकि दोनों ने एफआईआर दर्ज कराने से इंकार कर दिया।