प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा हो चुका है। तीनों ही पार्टियों शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस के 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि कुछ सीट अब भी ऐसे हैं जिनपर विवाद बना हुआ है। इस बीच शिवसेना यूबीटी ने अपने तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं एनसीपीएसपी ने कुल 22 उम्मीदवारों के नामों वाली लिस्ट को जारी कर दिया है। शिवसेना यूबीटी ने वार्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव और विलेपार्ले से संदीप नाइक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
परांडा सीट पर एमवीए के दो उम्मीदवार आमने-सामने
बता दें कि वार्सोवा पर शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच पेंच फंसा हुआ था। वहीं घाटकोपर पश्चिम में एनसीपी और शिवसेना यूबीटी के बीच पेंच फंसा था। बता दें कि उद्धव ठाकरे की पार्टी द्वारा अबतक 83 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। वहीं इस बीच अब एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में कुल 22 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसी कड़ी में मराठवाड़ा के परांडा सीट पर उद्धव शिवसेना ने राहुल पाटिल को टिकट दिया है। वहीं एनसीपीएसपी ने उसी सीट पर राहुल मोटे को उम्मीदवार बना दिया है। यानी एक ही विधानसभा सीट पर एमवीए की तरफ से दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
एनसीपीएसपी की दूसरी लिस्ट जारी
- एरंडोल -सतीश अण्णा पाटील
- गंगापूर- सतीश चव्हाण
- शहापूर- पांडुरंग बरोरा
- परांडा- राहुल मोटे
- बीड -संदीप क्षीरसागर
- आर्वी- मयुरा काले
- बागलान -दीपिका चव्हाण
- येवला- माणिकराव शिंदे
- सिन्नर -उदय सांगले
- दिंडोरी- सुनीता चारोस्कर
- नाशिक -पूर्व गणेश गीते
- उल्हासनगर -ओमी कलानी
- जुन्नर -सत्यशील शेरकर
- पिंपरी -सुलक्षणा शीलवंत
- खडकवासला -सचिन दोडके
- पर्वती- अश्विनीताई कदम
- अकोले- श्री अमित भांगरे
- अहिल्या नगर शहर -अभिषेक कलमकर
- मालशिरस- उत्तमराव जानकर
- फलटण- दीपक चव्हाण
- चंदगड- नंदिनीताई भाबुलकर कुपेकर
- इचलकरंजी – मदन कारंड