लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास जुगाड़ वाला दिमाग है। मतलब वो अपने दिमाग का इस्तेमाल जुगाड़ करने के लिए करते हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे तमाम वीडियो देखे होंगे जिसमें एक से बढ़कर एक जुगाड़ देखने को मिले होंगे। कोई घर में जुगाड़ से कूलर बना लेता है तो कोई सड़क पर भरे पानी से खुद के पैर को बचाने के लिए गजब का जुगाड़ खोज निकालता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है।
ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा कभी
सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक बर्तन के अंदर ब्लेड लगा हुआ है जैसा मिक्सर ग्राइंडर में लगा होता है। दूर से देखकर आपको वो मिक्सर ग्राइंडर ही लगेगा। वहीं बर्तन के पीछे एक हैंडल जैसा नजर आता है। जब शख्स उसे पीछे की तरफ से दिखाता है तो पता चलता है कि वह हैंडल नहीं बल्कि कटर मशीन है जिसके साथ जुगाड़ बैठाकर शख्स ने उसे मिक्सर ग्राइंडर बना दिया है। वीडियो में वह उसका इस्तेमाल करके भी दिखाता है।
अभी जो वीडियो आपने देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Shubhie_03 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- ये आइडिया तो मस्त है, ट्राई करना पड़ेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ये है असली टैलेंट। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये क्या खोज है भाई?