हापुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के पटाखे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

[adsforwp id="60"]

Hero Image

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर तीन लाख रुपये के पटाखे बरामद किए हैं। मौके से भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित पटाखे अर्द्धनिर्मित पटाखे करीब 109 किलोग्राम विस्फोटक व पटाखे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि पटाखों के लिए विस्फोटक कहां से मंगाया गया था।

 हापुड़। हापुड़ शहर के थाना देहात पुलिस ने मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित मकान पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तीन लाख रुपए के पटाखे बरामद किए हैं। मौके से भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित पटाखे, अर्द्धनिर्मित पटाखे, करीब 109 किलोग्राम विस्फोटक व पटाखे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।

पुलिस ने दो आरोपितों को भी मकान से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि पटाखों के लिए विस्फोटक कहां से मंगाया गया था।

Leave a Comment