लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
Israel Hezbollah War: इजरायली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद बाद अब संगठन ने अपने नए नेता का चुनाव कर लिया है। डिप्टी सेक्रेटरी नईम कासिम को हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नईम कासिम इस वक्त ईरान में है। इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह और हाशेम सफीद्दीन समेत हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता मारे जा चुके हैं। माना जा रहा था कि कासिम इजरायल का अगला टारगेट हो सकता है।
इजरायल को दी है चेतानी
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की इजरायली एयरस्ट्राइक में मौत के बाद से कासिम ने तीन भाषण दिए हैं। पहला भाषण बेरूत में रिकॉर्ड किया गया था, जबकि दूसरा और तीसरा भाषण तेहरान में दिया गया था। 15 अक्टूबर को कासिम ने इजरायल को चेतावनी देते हुए इस बात का संकेत दिया कि जब तक युद्ध विराम नहीं हो जाता, हिजबुल्लाह अपना अभियान बंद नहीं करेगा।