हरियाणा: बारात का जश्न मातम में बदला, खाना खा रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, अमेरिका में बैठे शख्स ने कराया मर्डर

[adsforwp id="60"]

बारात में अंधाधुंध फायरिंग- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

हरियाणा के रोहतक जिले में गोलीबारी की घटना सामने आई है। रोहतक जिले के किलोई गांव में बारात में आए दो लोगों पर फायरिंग की गई है। फायरिंग में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई।

खाना खाते समय मारी गोली

पुलिस ने बताया कि जिला झज्जर के गांव डिगल से बारात किलोई गांव में आई थी। बारात किलोई गांव के भूमि गार्डन में पहुंच चुकी थी। सभी शादी की खुशी और जश्न मना रहे थे। तभी काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ बदमाश आए फायरिंग शुरू कर दी। मंजीत और मंदीप एक टेबल पर खाना खा रहे थे और बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

सिर पर मारी गोली

बदमाशों ने करीब आठ-दस राउंड फायरिंग किए। मंजीत को सिर में गोली मारी। इसके बाद उस पर कई गोलियां दागी गईं। मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे मंदीप को पैर में गोली लगी है।

मृतक दिल्ली पुलिस का रह चुका है कांस्टेबल

मृतक मंजीत अहलावत दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल रहा है। अभी वह फाइनेंस का काम करता था। मृतक मंजीत दूल्हे के कुनबे में पड़ता था। वह दूल्हे का रिश्ते में भाई लगता था। मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई।

अमेरिका में बैठे गैंग ने कराया हमला

जैसे ही शादी में फायरिंग में मौत की खबर पुलिस को लगी पुलिस मौके पर और पीजीआई रोहतक पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों के किसी के साथ कोई रंजिश की बात नहीं बताई है। सूत्रों के अनुसार, मंजीत की हत्या के पीछे अमेरिका में बैठा हिमांशु भाऊ गैंगस्टर का हाथ है।

हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

मौके पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र सिंह और SHO प्रकाश चंद ने बताया कि अभी हत्या के कारण और आरोपियों के बारे जानकारी नहीं मिली है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अभी परिजनों ने किसी प्रकार गैंग का हत्या में हाथ नहीं होने की बात कही है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]