लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 में राव इंद्रजीत सिंह (Rao Indrajit singh) का प्रभाव अहीरवाल क्षेत्र में साफ दिखाई दिया। उनकी बेटी आरती राव अटेली से विधायक चुनी गईं जबकि बावल रेवाड़ी और पटौदी सीट से भी उनके समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जब हम मजबूत होंगे तो चंडीगढ़ वाले भी सुनेंगे
रेवाड़ी। हम घर उठा अंगुली पकड़ सियासी राह में लाकर विधायक बना देते हैं, पर लोग साथ छोड़ चले जाते हैं। यह डायलॉग यहां की चुनावी सभा में बोलने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Indrajit Singh) ने पार्टी से जो वादा किया उसे कर दिखाया। चुनाव परिणाम आने के बाद उनका सियासी कद पार्टी के अंदर बढ़ा है।
पार्टी ने अहीरवाल की 11 सीटों के लिए अपनी ओर से दो नाम दिए जिसमें से पांच पर उनकी चली। बादशाहपुर सीट को छोड़ पार्टी ने उनकी सहमति ली। इन सीटों में से अटेली के लिए अपनी बेटी आरती राव का टिकट मांगा। टिकट मिला और राव ने अपने बल पर विधानसभा भी पहुंचा दिया।