लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
स्प्रिंगविल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 21 दिसम्बर 2024 , शनिवार के दिन वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन मुख्य रूप से किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि श्री रामनिवास जी गोयल दिल्ली विधानसभा के स्पीकर एवं श्री पवन कुमार भाटीजी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद से थे|
हमारे क्षेत्र के गणमान्य अतिथि ———–
विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री तेजपाल सिंह जी, प्रबंधक श्री विप्लव कुमार जी, श्री कपील जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता कुमारी जी, मुख्य रूप से उपस्थित थे|
परेड द्वारा सलामी देते हुए एवं ध्वजारोहण करते हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके एवं उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट करके किया गया| गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया|
कार्यक्रम की थीम अतुल्य भारत रखा गया था |जिसमें विद्यार्थियों द्वारा केरल ( मोहिनी आटम) ,असम (बिहू),मेघालय ( पारंपरिक नृत्य), नागालैंड ( बैम्बू डांस), राजस्थान (कालबेलिया) ,पंजाब ( गिद्दा) राज्यों के मुख्य नृत्य का प्रतिनिधित्व छात्रों ने विविध भावभंगिमाओं के माध्यम से किया|
इसके साथ -ही -साथ डम्बल डांस, योगा (शरीर को साधने की प्रक्रिया ), ताईकोंडो ( आत्मीक सुरक्षा कवच), ऐरोबिक्स ( शरीर को सुदृढ़ बनाना ), विविध धर्मों का मेल दिखाता अंग्रेजी नाटक की मौन प्रस्तुतिकरण, सोशलमीडिया से संबंधित हिंदी नाटक ( जिसमें मोबाइल के दुरूपयोग को रोकने एवं सदुपयोग करने की सीख दी गयी | ) आदि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे |
विद्यालय के नन्हें- नन्हें बच्चों ने भी अप्रतिम नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया |कक्षा- प्रथम के छात्र – छात्राओं ने नृत्य -नाटिका के माध्यम से जल संचय का पाठ सिखाया |कक्षा- द्वितीय के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत- प्रोत नृत्य प्रस्तुत किया गया |
छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया | उनकी प्रसन्नता देखने योग्य थी | कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक वे उत्साहित रहे |
कार्यक्रम के दौरान
वर्ष, 2023 -24 कक्षा- प्रथम से दसवीं तक के टाॅपर छात्रों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया |
मुख्य अतिथि द्वारा अपने संभाषण में विद्यालय की प्रशंसा की गई एवं अभिभावकों की उपस्थिति को उनके द्वारा सरहाया गया |उन्होंने कहा कि
विविध राज्यों के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से भारत की एकता दिखाई गयी है जिसने मुझे मोहित कर दिया है |
प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता कुमारी जी द्वारा दिए गए भाषण में अभिभावकों को संबोधित किया गया | जिसमें उनके
वक्तव्य के मुख्य केन्द्र बिंदु विद्यालय के सीनियर सेकेंडरी होने की खुशी, गीनिज वल्ड रिकॉर्ड ब्लू प्लैनेट के सहयोग से, पेसापालो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल में विजय व पदक प्राप्त करते छात्र रहे |उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अध्यापक – शिक्षक मीटिंग में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करायें एवं विविध गतिविधियों हेतु अपने बालकों को अधिक -से -अधिक प्रेरित करें |
कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए की गई सजावट देखते ही बनती थी |विद्यालय में पहली बार द्रोण के माध्यम से पूरे कार्यक्रम के यादगार पलों को संजो कर रखा जा रहा था | जिसे देखकर छात्र- गण अत्यधिक प्रसन्नता का अनुभव कर रहे थे|
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं सहयोगी कर्मचारियों ने अपना पूर्ण रूपेण योगदान दिया |साथ ही साथ भारी संख्या में उपस्थित अभिभावक-गणों का हार्दिक धन्यवाद | जिनके सहयोग के बिना हम कार्यक्रम की सफलता की कामना भी नही कर सकते|
इसके साथ ही अन्त में कार्यक्रम का समापन छात्रों के ग्रांड फिनाले के माध्यम से प्रसन्नता पूर्वक किया गया |