लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल वीडियो को आप भी देखते ही होंगे। कभी डांस का वीडियो वायरल होता है तो कभी जुगाड़ का वीडियो देखने को मिल जाता है। इसके अलावा लड़ाई के भी काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। अभी भी एक लड़ाई का ही वीडियो वायरल हो रहा है मगर वीडियो के वायरल होने का कारण लड़ाई नहीं बल्कि वहां मौजूद एक अंकल हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की अपनी मां के साथ स्कूटी पर जा रही है। तभी वहां एक दूसरी लड़की आती है जो महिला के साथ बहस करने लगती है। इसके बाद पीछे बैठी लड़की भी उसे कुछ बोल देती है जिसके बाद दूसरी लड़की बैग खींचकर उसे नीचे गिरा देती है। इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है। महिला भी अपनी बेटी की तरफ से लड़ने लगती है। इस दौरान वहां फल बेचते एक अंकल बैठे हुए नजर आते हैं। वो अपनी कुर्सी पर बैठे पूरी लड़ाई को आराम से देखते रहते हैं और उन्हें रोकने का जरा सा भी प्रयास नहीं करते हैं। इस लड़ाई को देख कुछ दूसरे लोग वहां आते हैं और उन्हें अलग करते हैं मगर वो अंकल पूरे आराम से लड़ाई का आनंद लेते दिखे।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अंकल ने कुछ न करके सही किया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अंकल जी फ्री में बड़े नजदीक से एंटरटेनमेंट ले रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह अंकल वाह। तीसरे यूजर ने लिखा- Eat 5 star do nothing. एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे भी अपनी जिंदगी में इसी तरह की शांति चाहिए।