प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सोपोर के पानीपोरा में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा हुआ है। बता दें कि कल रात से ही ये मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है। बता दें कि कल रात संदिग्ध हरकतों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने घेरा डाला और आसपास के इलाके को सुरक्षाबलों ने खाली करवा लिया। इसके बाद से सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि कल रात से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।
वीडीजी के दो लोगों की हत्या
दरअसल गुरुवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि सोपोर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ शुक्रवार को खबर बनाने तक भी जारी है। दरअसल किश्तवाड़ में जिन दो लोगों की हत्या की गई, वे पेशे से गड़रिए थे। वह अपने मवेशियों को चराने के लिए रोज की तरह गुरुवार को भी मुनजला धार गए थे। लेकिन इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली
बता दें कि मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों ही ओहली कुन्तवाड़ा के निवासी थे। बता दें कि इनके परिवार को और स्थानीय लोगों को तब शक हुआ जब दोनों शाम को पशुओं को चराकर घर नहीं पहुंचे। इसके बाद से ही पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बता दें कि इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकवादी संगटन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। साथ ही उन्होंने बयान जारी करते हुए दावा किया है कि ये हत्या उन्होंने इस्लाम और कश्मीर की आजादी के नाम पर की है।