लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
सूर्य ग्रह 16 नवंबर की सुबह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे। आत्मा के कारक ग्रह सूर्य का यह गोचर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर का असर यूं तो राशिचक्र की सभी राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए सूर्य की स्थिति में परिवर्तन होना प्रतिकूल रह सकता है। ये राशियां कौन-कौन सी हैं और क्या सावधानियां सूर्य गोचर के बाद इनको बरतनी चाहिए, आइए जानते हैं।
वृषभ
सूर्य ग्रह के वृश्चिक राशि में गोचर के बाद वृषभ राशि के जातकों को सावधान रहना होगा। पारिवारिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान आपको बेवजह की बातों को तूल देने से बचना होगा। सेहत को लेकर भी सावधानी इस राशि के जातकों को बरतनी चाहिए। उदर और हड्डियों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं आपको हो सकती हैं। करियर के क्षेत्र में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान जितना आप काम पर फोकस करेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। ऑफिस में होने वाली राजनीति से आपको बचना चाहिए।
मिथुन
बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि के जातकों को शत्रु पक्ष से सावधान रहने की आवश्यकता होगी। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। राज की बातें किसी के साथ भी साझा करने से इस दौरान बचें। आपका चंचल स्वभाव समाज में आपकी ख्याति पर बुरा प्रभाव डाल सकता है, इसलिए कम बोलें और ज्यादा सुनने की कोशिश करें। धन से जुड़े मामलों को लेकर भी मिथुन राशि के जातकों को बेहद सावधान रहना होगा, बड़ी राशि का लेन-देन किसी विश्वासपात्र को साथ में रखकर ही करें।
सिंह
क्रोध की अधिकता के कारण सिंह राशि के जातक अपना काम खराब कर सकते हैं। नवंबर मध्य से लेकर दिसंबर के मध्य तक आपको व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश करनी होगी। गुस्से को काबू में रखने के लिए योग ध्यान करें। इस राशि के जातकों को करियर से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, आपका मन काम में नहीं लगेगा, इस राशि के कुछ जातक जॉब में परिवर्तन करने का विचार भी बना सकते हैं, हालांकि बिना सोच-विचारे आगे बढ़ने से बचें। गले और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आपको स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा।
धनु
गुरु के स्वामित्व वाली धनु राशि के जातकों को अपने आर्थिक पक्ष पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी। अनचाहे खर्चे इस महीने बजट बिगाड़ सकते हैं। घर परिवार के बीच वार्तालाप के दौरान शब्दों को चयन सोच-समझकर करें, आपकी बातों को गलत अर्थ निकाला जा सकता है। कारोबारियों के लिए भी समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, हर कदम आपको सोच-समझकर आगे बढ़ाना होगा। विद्यार्थियों की एकाग्रता भंग हो सकती है, इस अवधि में आपको गलत संगति से बचकर रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि इस राशि के जातकों को आध्यात्मिक क्षेत्र में इस दौरान उन्नति मिल सकती है।