सरकारी खजाने से चुराए 21 करोड़, गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया 4 BHK फ्लैट, होश उड़ा देगा 13 हजार सैलरी वाले का कारनामा

आरोपी

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 21 करोड़ 59 लाख का घोटाला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। यहां के एक सरकारी कर्मचारी ने करोड़ों की धांधली करके BMW कार और बाइक खरीदी। यहां तक कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 4BHK फ्लैट गिफ्ट किया। यह कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था और उसकी तनख्वाह सिर्फ 13,000 रुपये थी।

सरकारी स्पोर्ट्स क्लब के खजाने से चुराए 21.59 करोड़

छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई इस घटना ने सबको चौंका दिया। हर्षल कुमार अनिल क्षीरसागर नाम के इस कर्मचारी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एडमिनिस्ट्रेशन से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे चुराए। आरोपी मुख्य रूप से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था।

21.59 करोड़ रुपये के मामले में मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने औरंगाबाद एयरपोर्ट के पास 4बीएचके फ्लैट की तलाशी ली। अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक फ्लैट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें केवल घरेलू सामान ही मिला। आरोपी द्वारा इस मामले में कुछ अन्य लोगों की भी मदद ली गई थी जिनमें यशोदा शेट्टी और उसके पति बी के जीवन शामिल थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से सभी अकाउंट्स और जुड़े हुए दस्तावेज जप्त करते हुए फ्रीज कर लिए गए हैं। पुलिस को शक है कि इसमें कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं।

कैसे किया स्कैम?

मुख्य आरोपी ने कथित तौर पर खेल विभाग के पुराने लेटरहेड का इस्तेमाल किया और बैंक को एक ईमेल भेजा, जिसमें खेल परिसर के बैंक खाते से जुड़े ईमेल पते को बदलने का अनुरोध किया गया था। उसने सिर्फ एक अक्षर बदलकर एक समान ईमेल पता तैयार किया था। मुख्य आरोपी नए बनाए गए ईमेल को उपयोग करने में सक्षम था। फिर उसने जालना रोड पर एक राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ डिवीजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कमेटी के खाते के लिए नेटबैंकिंग सर्विस एक्टिव की। पुलिस ने बताया कि 1 जुलाई से 7 दिसंबर 2024 के बीच कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने और 12 अन्य बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। इनमें से एक खाते में 3 करोड़ रुपये आए।

BMW कार, एसयूवी और BMW बाइक खरीदी

जांच में पता चला है कि फरार कंप्यूटर ऑपरेटर ने 1.2 करोड़ की एक बीएमडब्ल्यू कार, 1.3 करोड़ की एक और एसयूवी, 32 लाख की एक बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल और एक आलीशान 4BHK फ्लैट खरीदा है। उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हीरे जड़े चश्मे का भी ऑर्डर दिया था। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार और बाइक को पहले ही जब्त कर लिया है। जांच में पता लगा कि आरोपी में 12 अलग-अलग अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे।फिलहाल पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग दफ्तर में जुड़े हुए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और आगे कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के अधिकारी दीपक कुलकर्णी ने जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Comment