प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें सोशल मीडिया के बारे में पता नहीं है या फिर जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं। आप भी शायद सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते ही होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप जानते ही होंगे कि सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। डांस, जुगाड़ के साथ ही साथ लड़ाई के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर यह मेट्रो की लड़ाई का नहीं बल्कि सड़क की लड़ाई का वीडियो है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक महिला सड़क पर खड़ी है जो गुस्से में नजर आ रही है। उसके साथ एक बच्ची भी खड़ी है। इसके बाद वो अपने पैर से चप्पल निकालती है और सामने खड़ी दूसरी महिला के पास जाकर उसे चप्पल से मारने लगती है। कुछ देर तक दूसरी महिला इंतजार करती है और खुद को संभालने के बाद वो प्रहार करना शुरू करती है। इसके बाद दोनों लड़ाई करने लगते हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं कई लोग खड़े होकर इस लड़ाई को देखते हुए नजर आए।आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @DesiMemesTweets नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आंटी ने कितनी शांति से एंट्री ली। दूसरे यूजर ने लिखा- देसी महिलाओं की लड़ाई नेक्स्ट लेवल होती है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये लड़ाई कर क्यों रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे बड़ा मजा आता है महिलाओं की लड़ाई देखने में।