प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने हाल ही में शादी रचाई है। सुरभि ज्योति की शादी की धूम उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स में खूब देखने को मिली है। सुरभि ज्योति ने शादी के बाद अपने घर में पहला प्रवेश लिया। इस पहले प्रवेश को भी सुरभि ज्योति ने खास अंदाज में मनाते हुए सास के साथ जमकर ठुमके लगाए। सुरभि ज्योति ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सुरभि चावल का लोटा पैर से गिराकर घर में प्रवेश करती हैं और सास के साथ ठुमके लगाने शुरू कर देती हैं।
कबूल है शो ने दिलाई थी पहचान
सुरभि ज्योति टीवी की दुनिया की बड़ी एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। सुरभि ज्योति को इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सुरभि ज्योति ने हाल ही में अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी रचा ली है। सुरभि ज्योति ने टीवी में 23 से ज्यादा सीरियल्स में काम किया है। टीवी शो ‘कबूल है’ के किरदार ‘जोया फारुकी खान’ ने उन्हें पॉपुलरिटी दिलाई थी। इस शो के बाद घर-घर में सुरभि ज्योति का नाम हो गया था। इसके बाद ‘नागिन-3’, ‘मुंडे पटियाला दे’ और ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में भी अहम किरदार निभाए हैं।
जिम कॉर्बेट में की थी ईको फ्रेंडली शादी
सुरभि ज्योति ने इसी साल के मई महीने में अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। इसी दौरान सुरभि ने अपनी शादी की जानकारी दी थी। अब सुरभि ने हाल ही में ईको फ्रेंडली शादी के समारोह में सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की थी। इस नई शुरुआत पर फैन्स ने भी उन्हें शादी की बधाई दी है। सुरभि ज्योति ने अपनी शादी की तस्वीरों को भी फैन्स के साथ शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी खुशियां जाहिर की हैं। सुरभि ज्योति इंस्टाग्राम पर भी सेलिब्रिटी हैं और 10 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं।