शराबी या आशिक नहीं है ये युवक, फिर क्यों चौथे फ्लोर की खिड़की से लटक दे डाली सुसाइड की धमकी? देखें VIDEO

[adsforwp id="60"]

चौथी मंजिल पर चढ़कर...- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

सूरत: आज तक आपने बिजली के टावरों पर शराबियों या फिर आशिकों को चढ़कर अपनी बात मनवाने के लिए कूदने का ड्रामा करते हुए देखा होगा, लेकिन आज सूरत में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां पारिवारिक झगड़ों से तंग आकर एक युवक अपनी बिल्डिंग की चौथी मंजिल की खिड़की की छत पर चढ़ गया और नीचे कूदकर जान देने की धमकी देने लगा।

जानें क्या है पूरा मामला

सूरत जिले के ननसाद गांव में आज एक हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पारिवारिक झगड़ों से तंग आकर एक युवक अपनी सोसायटी की चौथी मंजिल की विंडो की छत से नीचे कूदने के लिए पहुंच गया। जब सोसायटी के लोगों ने उसको देखा और नीचे उतरने के लिए कहा तो वह किसी की भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। उल्टा नीचे कूदने की धमकी देने लगा। आखिरकार सोसायटी के लोगों ने पुलिस ओर दमकल विभाग को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं था। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस की टीम बिल्डिंग के नीचे नेट पकड़कर खड़ी रही ताकि अगर युवक नीचे कूद भी जाए तो उसे बचाया सके। अंत में दमकल की टीम बिल्डिंग की छत पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों ने और पुलिस ने युवक को बातचीत में व्यस्त रखा। इसके बाद चौथी मंजिल की छत पर चढ़कर दमकलकर्मियों ने युवक को दबोच लिया। आखिरकार युवक की जान बच गई।

परिवार में झगड़ों से तंग आकर उठाया ऐसा कदम

पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह ननसाद गांव के सजावट पेलेस में अपने परिवार के साथ रहता है और उसका नाम कमलेश भाई कवाड़ है। परिवार में हो रहे लगातार झगड़ों से तंग आकर उसने ये कदम उठाया था। फिलहाल पुलिस ने कमलेश कवाड़ के खिलाफ आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है।

200 किलो के शख्स ने चौथी मंजिल पर की सुसाइड की कोशिश

बता दें कि पिछले महीने ही सूरत से ऐसा ही एक और मामला सामने आया था जब एक 200 किलो के शख्स ने चौथी मंजिल पर सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन इस शख्स को नीचे उतारने में करीब एक दर्जन लोगों के पसीने छूट गए थे। दरअसल, सूरत के अमरोली में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या करने के लिए अपने दोनों हाथों की नस काट दी थी। 200 किलो वजनी युवक को इलाज के लिए अपार्टमेंट से नीचे उतारना था लेकिन पड़ोसियों की तमाम कोशिशों के बाद भी वह ऐसा नहीं कर सके।

शख्स का वजन ज्यादा होने की वजह से उसे नीचे नहीं उतारा जा पा रहा था। ऐसे में युवक को नीचे उतारने के लिए पुलिस और दमकल कर्मियों को मदद के लिए बुलाया गया। करीब 11 पुलिसकर्मी और दमकलकर्मियों ने मिलकर कपड़े की एक बड़ी झोली बनाई और बीच में युवक को बिठाकर चौथी मंजिल से नीचे लेकर आए थे।

Leave a Comment