शरद पवार पर किरीट सोमैया का बड़ा हमला, पूछा- तब कर्तव्यों की याद क्यों नहीं आई?

[adsforwp id="60"]

किरीट सोमैया और शरद पवार- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार पर हमला किया है। शरद पवार ने एक बयान दिया था कि भारत में जेहाद और इस्लाम को खतरा है, जिस पर अब किरीट सोमैया ने सवाल उठाया है। सोमैया ने शरद पवार से पूछा, जब वह संसद में जेहाद और इस्लाम के खतरे की बात कर रहे थे, तब उन्हें अपने कर्तव्यों की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने संसद में ‘वोट जेहाद’ का आरोप लगाया था, जिसके कारण उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में 48 में से सिर्फ 31 सीटें मिलीं।

किरित सोमैया ने यह भी कहा कि जब महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में ‘लैंड जेहाद’ और ‘लव जेहाद’ के मुद्दों पर वोट दिया और इन पर विरोध जताया, तब शरद पवार और उनकी पार्टी को यह चिंता क्यों हुई? बीजेपी नेता का आरोप है कि पवार ने इस्लाम और जेहाद को लेकर अपनी बातें तो की, लेकिन राज्य की असल समस्याओं को नजरअंदाज किया, जो जनता के लिए असल चिंता का विषय है।

 

 

Leave a Comment