लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
बारामती: जिले में स्थित टेक्सटाइल पार्क में शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को गेट पर रोके जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रतिभा पवार टेक्सटाइल पार्क गई हुई थीं, जहां गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। काफी देर तक उन्हें गेट पर रोक कर रखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह सुरक्षाकर्मी से बात करती हुई दिख रही हैं। हालांकि बाद में उन्हें गेट के अंदर लिया गया और इस पर माफी भी मांगी गई। टेक्सटाइल पार्क की सिक्योरिटी देख रहे अनिल वाघ का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने नहीं पता था कि वह प्रतिभा पवार हैं।
महिला कामगारों से मिलने गयी थीं प्रतिभा पवार
दरअसल, प्रतिभा पवार टेक्सटाइल पार्क में काम कर रही महिला कामगारों से मिलने गयी थीं। हालांकि जब वह टेक्सटाइल पार्क पहुंचीं तो उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया गया। गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी से जब पूछा गया कि उनकी गाड़ी को अंदर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है तो उसने जवाब में कहा कि उसे किसी को भी ना छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रतिभा पवार पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ टेक्सटाइल पार्क गई थीं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मी प्रतिभा पवार और पार्टी कार्यकर्ताओं को टेक्सटाइल पार्क में जाने से रोकते हुए दिख रहा है।
अनिल वाघ ने दिया स्पष्टीकरण
वहीं टेक्सटाइल पार्क की सिक्योरिटी की व्यवस्था देख रहे अनिल वाघ ने इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण दिया है। अनिल वाघ ने कहा कि गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को पता नही था कि वह प्रतिभा पवार हैं। हालांकि बाद में उन्हें टेक्सटाइल पार्क के अंदर लिया गया और उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। अनिल वाघ के मुताबिक अगर उन्हें पहले से जानकारी होती कि प्रतिभा पवार आने वाली हैं, तो वह खुद उनके स्वागत के लिए गेट पर रहते, लेकिन जो भी तकलीफ उन्हें हुई है उसके लिए हम माफी मांगते हैं।