शरद पवार, उद्धव ठाकरे से अच्छे रिश्ते, तो फिर अजीत पवार को क्यों चुना? नवाब मलिक ने बताई वजह

[adsforwp id="60"]

nawab malik- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

महाराष्ट्र चुनाव में आज का दिन बेहद अहम है। आज नामांकन का आखिरी दिन है इसलिए कई दिग्गज पर्चा दाखिल कर रहे हैं। एनसीपी अजित गुट के नेता नवाब मलिक भी आज मानखुर्द शिवाजीनगर से पर्चा दालिख करेंगे। नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजीनगर से एनसीपी ने टिकट दे दिया है यानी आज महाराष्ट्र की सड़कों पर ज़बरदस्त शक्ति प्रदर्शन का दिन है। वर्ली से मिलिंद देवड़ा, डिंडोसी से संजय निरुपम, नागपुर की कामठी सीट से चंद्रशेखर बावनकुले, माहिम से सदा सरवनकर, सकोली से नाना पटोले, भिवंडी वेस्ट से AIMIM के वारिस पठान और भिवंदी पूर्व से सपा के रईस शेख पर्चा भरने जा रहे हैं।

बीजेपी के विरोध के बावजूद लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। वे पांच बार से अणुशक्तिनगर सीट से विधायक रह चुके हैं। इस बार बीजेपी के विरोध की वजह से उनकी सीट पर उनकी बेटी सना मलिक को एनसीपी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं एनसीपी शरद पवार ने स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया है। नवाब मलिक पीएमएलए के मामले में मेडिकल बेल पर बाहर हैं। ऐसे में वह एनसीपी के टिकट पर शिवाजी नगर मानखुर्द से सपा के अबू आजमी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

‘संकट में अजीत पवार ने मेरा साथ दिया था’

इंडिया टीवी से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा, मुश्किल समय में अजीत पवार मेरे साथ खड़े रहे, परिवार का साथ दिया। अब मेरा दायित्व है कि मैं अजीत पवार का साथ दूं। आगे उन्होंने कहा, शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मेरे रिश्ते अच्छे हैं। मुझपर आरोप लगने के बाद भी उद्धव ठाकरे ने मुझे मंत्री पद से नहीं हटाया, यह मैं कभी भूल नहीं सकता लेकिन संकट में अजीत पवार ने मेरा साथ दिया था। नवाब मलिक ने कहा, मैं निर्दलीय लड़ूंगा या फिर किसी पार्टी से इसका खुलासा आज दोपहर 3 बजे के पहले हो जाएगा।

बीजेपी मेरा प्रचार ना करें- नवाब मलिक

बीजेपी द्वारा विरोध जताए जाने पर नवाब मलिक ने कहा, ”बीजेपी मेरा प्रचार ना करें, हम उनके भरोसे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मेरी बेटी सना और मैं हर हाल में चुनाव जीतेंगे।” उन्होंने कहा, ”मेरी बेटी सना मलिक पिछले 5 साल से इस क्षेत्र से काम कर रही है। उसके खिलाफ चाहे जो उम्मीदवार खड़ा रहे, मेरी बेटी सना जीतेगी फिर चाहे कोई कितनी भी रुकावटे पैदा करें। हम जनता की ताकत पर चुनाव लड़ते हैं।”

‘अबू आजमी ने MVA में रहकर भीतरघात किया’

अबू आजमी को लेकर मलिक ने कहा, उन्होंने राज्यसभा, विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था ये MVA वाले जानते हैं। अबू आजमी ने MVA में रहकर भीतरघात किया। वह मुंह में राम, बगल में छूरी वाली राजनीति करते रहे हैं।

Leave a Comment