वेस्टइंडीज ने किया कमबैक, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ इतने ओवर में चेज कर लिया 219 रन का टारगेट

[adsforwp id="60"]

WI vs ENG- India TV Hindi

 

प्रियंका कुमारी (संवाददाता) 

WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों को जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी इंग्लैंड की टीम को सीरीज के चौथे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं वेस्टइंडीज ने लगातार मिल रही हार के बाद आखिरकार इस सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार कमबैक किया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज के चौथे मुकाबले का आयोजन डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। जिसे वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी के साथ 5 विकेट से जीत लिया है।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट और जैकब बेथेल ने शानदार अर्धशतक भी जड़ा। फिल साल्ट ने इस मुकाबले में 55 रन और जैकब बेथेल ने 62 रनों का पारी खेली।

सिर्फ इतने ओवर में चेज किया विशाल टारगेट

इस मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी देखने के बाद ऐसा लगा कि वह इस मुकाबले को भी अपने नाम कर लेंगे और इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 4-0 की लीड हासिल कर लेगी, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किसी और ही इरादे के साथ बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। उन्होंने सिर्फ 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ ने उनके सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और शाई होप ने शानदार पारियां खेली। एविन लुईस ने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 68 रन और शाई होप ने 54 गेंदों पर 24 रन बनाए। शाई होप ने उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सीरीज का आखिरी मुकाबला अब 17 नवंबर को खेला जाएगा। जिसका आयोजन इसी वेन्यू पर किया जाना है।

Leave a Comment