विटामिन सी से भरपूर ये सुपरफूड सेहत के लिए है अमृत समान, एक साथ मिलते हैं कई फायदे, जानें कैसे करें इस्तेमाल

[adsforwp id="60"]

आवंला को गुणों की खान यूं नहीं कहते हैं। इसमें विटामिन सी, पोटैश‍ियम, कैल्शियम, , आयरन और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं आवंला किन बीमारियों में फायदेमंद हैं और इसका सेवन कैसे किया जाये?

प्रियंका कुमारी(संवाददाता) 

आवंला को गुणों की खान यूं नहीं कहते हैं। इसमें विटामिन सी, पोटैश‍ियम, कैल्शियम, , आयरन और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। चलिए आपको बताते हैं आवंला किन बीमारियों में फायदेमंद हैं और इसका सेवन कैसे किया जाये?

बदलते मौसम के कारण कई बार गले में खराश की समस्या हो जाती है। इस समस्या के लिए आंवला काफी फायदेमंद है। हल्दी, आंवला, काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इसके बाद इस पाउडर का 1-2 ग्राम शहद या घी के साथ चाट लें।

बदलते मौसम के कारण कई बार गले में खराश की समस्या हो जाती है। इस समस्या के लिए आंवला काफी फायदेमंद है। हल्दी, आंवला, काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इसके बाद इस पाउडर का 1-2 ग्राम शहद या घी के साथ चाट लें।

अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आंवला का सेवन आपके लिए लाभकारी हो सकता है. थोड़ा सा त्रिफला पाउडर में आमला मिलाकर खाएं।

अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आंवला का सेवन आपके लिए लाभकारी हो सकता है. थोड़ा सा त्रिफला पाउडर में आमला मिलाकर खाएं।

आंवला में मौजूद फाइबर शरीर के स्लो मेटाबॉलिज्‍म को मजबूत बनाता है। जिससे वजन तेजी से कम होता है। वजन कम करने के लिए आप आमला का जूस पियें। आमा का जूस बनाने के लिए 2 आमला को छीलकर उसके बीज को निकाल लें. अब एक गिलास पानी में आमला के टुकड़े नमक. 2 काली मिर्च और अदरक का टुकड़ा पीस लें. अब इसे छानकर पियें।

आंवला में मौजूद फाइबर शरीर के स्लो मेटाबॉलिज्‍म को मजबूत बनाता है। जिससे वजन तेजी से कम होता है। वजन कम करने के लिए आप आमला का जूस पियें। आमा का जूस बनाने के लिए 2 आमला को छीलकर उसके बीज को निकाल लें. अब एक गिलास पानी में आमला के टुकड़े नमक. 2 काली मिर्च और अदरक का टुकड़ा पीस लें. अब इसे छानकर पियें।

 रोग प्रातिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोजाना सुबह आंवला का जूस पियें इससे इम्यूनिटी बूस्ट होगी। इसके साथ ही कई बीमारियों से भी निजात मिलेगा।

रोग प्रातिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोजाना सुबह आंवला का जूस पियें इससे इम्यूनिटी बूस्ट होगी। इसके साथ ही कई बीमारियों से भी निजात मिलेगा।

आंवला के सेवन से स्किन से जुड़ी कई समस्या भी दूर होती है। विटामिन सी से भरपूर यह फल कोलेजन को बढ़ाता है और झाई झुर्रियों से स्किन का बचाव करता है। इसलिए अपनी डाइट में आंवला का इस्तेमाल ज़रूर करें।

आंवला के सेवन से स्किन से जुड़ी कई समस्या भी दूर होती है। विटामिन सी से भरपूर यह फल कोलेजन को बढ़ाता है और झाई झुर्रियों से स्किन का बचाव करता है। इसलिए अपनी डाइट में आंवला का इस्तेमाल ज़रूर करें।

Leave a Comment