‘वाह रे रामू तेरे पकोड़े’, होटल के नाम की जगह मालिक ने लिख दिए लोगों के जज़्बात

[adsforwp id="60"]

होटल वाले ने अपने होटल का रखा अजीबोगरीब नाम- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

नाश्ता घर, भोजन घर, ज़ायक़ा रेस्त्रां, क्षीर सागर, स्वाद रेस्त्रां, लज़ीज़ खाना, होटलों के ऐसे नाम तो आपने आमतौर पर कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा। लेकिन कुछ लोग अपने होटल के नाम बड़ी ही अतरंगी रखते हैं। कुछ ऐसे ही एक होटल वाले का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे पढ़कर आपको लगेगा कि दुकानदार ने अपने होटल के नाम की जगह लोगों के जज़्बातों को लिख दिया है।

कभी नहीं सुना होगा होटल का ऐसा नाम 

दरअसल, इस होटल का नाम ‘वाह रे रामू तेरे पकोड़े’ है। आज तक ऐसा नाम शायद ही आपने किसी होटल का सुना होगा। लेकिन इस होटल वाले ने पता नहीं क्या सोच कर अपने होटल का नाम ऐसा रखा। खैर जो भी हो, होटल वाले बंदे की क्रिएटिविटी को मानना पड़ेगा। ऐसा नाम सोचना एक क्रिएटिव आदमी की ही पहचान हो सकती है। अब होटल वाले ने अपने होटल का नाम इतना खास और अजीब रखा है तो वायरल होना तो बनता ही था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस होटल की तस्वीर के साथ ऊपर उसके नाम के कई पोस्टर लगे हुए दिख रहे हैं।

नाम पढ़कर ठहाके लगाते दिखे लोग

इस होटल की तस्वीर वायरल होते ही होटल के नाम को लेकर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने कमेंट कर इस होटल के पते को शेयर किया। उन्होंने बताया कि ये होटल हरिद्वार से देहरादून जाने वाले रास्ते छिदेरवाला में स्थित है। एक यूजर ने होटल वाले के पकोड़े की तारीफ भी की और लिखा – सच में इसके पकोड़े बेहद ही शानदार होते हैं। पकोड़े को खाने के बाद आपके मुंह से वाह तो निकलेगा ही। दूसरे ने लिखा – इस दुकान के बगल में तो मस्जिद है, क्या सच में ये किसी हिंदू की ही दुकान है? वायरल हो रहे इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर @nagarpalika.memes_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

Leave a Comment