प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
तथाकथित भाजपा नेता योगेंद्र मावी पर भूमाफियाओं के साथ मिलकर टीला स्थित दादालाई जमीन कब्जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज करने के लिए भतीजे नितिन जय मावी ( भाजपा नेता) ने एसीपी को दी तहरीर, जान का बताया खतरा, योगेंद्र मावी का असमाजिक तत्वों से बताया संबन्ध, पहले भी मारपीट और अभद्रता कर ज़मीन कब्जाने का कर चुके है प्रयास, बड़े नेता का प्रभाव दिखाकर, दलित और व्यापारी समाज की भूमियो पर किया है कब्जा, आप स्वंय पढ़े एसीपी को दी गई तहरीर
_____________