प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
खराब लाइफस्टाइल, जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस, अनहेल्दी डाइट प्लान जैसे तमाम फैक्टर्स मोटापे का कारण बन सकते हैं। अगर आपको भी यही लगता है कि सिर्फ एक्सरसाइज करने से आप अपने बढ़ते हुए वेट को कंट्रोल कर सकते हैं, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। अगर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं तो आपको इस एक चीज से परहेज करना शुरू कर देना चाहिए। आपको कुछ ही हफ्तों में खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
चीनी का सेवन करने से बचें
हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर चीनी का सेवन करने से मना करते हैं। क्या आप जानते हैं कि ज्यादा चीनी कंज्यूम करना आपकी सेहत के लिए कितना ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जरूरत से ज्यादा चीनी या फिर मीठी खाने-पीने की चीजें आपके मोटापे का कारण बन सकती हैं। इसलिए अपने शरीर में जमा चर्बी से छुटकारा पाने के लिए आपको चीनी को अवॉइड करना चाहिए।
सेहत के लिए नुकसानदायक
चीनी में कैलोरी की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। चीनी न केवल आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को धीमा करती है बल्कि आपकी पूरी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। अगर आप जरूरत से ज्यादा चीनी कंज्यूम करते हैं, तो आपकी लिवर और किडनी की हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। इतना ही नहीं ज्यादा शुगर डायबिटीज जैसी लाइलाज बीमारी का कारण भी बन सकती है।
गौर करने वाली बात
ज्यादा शुगर इनटेक आपकी हार्ट हेल्थ के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं तो चीनी को जितना हो सके उतना अवॉइड कीजिए। अगर आप चाहें तो चीनी को अपने डाइट प्लान में शामिल करने की जगह गुड़ का सेवन कर सकते हैं।