लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
यूपी के लखीमपुर में बुधवार को पुलिस के सामने सदर विधायक योगेश वर्मा को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष के अवधेश सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मौके पर जमकर बवाल हुआ। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश को पीट दिया। इस दौरान पुलिस बीच-बचाव करती रही।
लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद विधायक के समर्थकों ने अवधेश सिंह के साथ मारपीट की। इस दौरान पुलिस बीच-बचाव की कोशिश करती रही। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) खीरी ने बताया कि लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव के डेलिगेट्स का नामांकन चल रहा था। इस दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।