लक्ष्मी काश्यप(संवाददाता)
आजकल लोगों के सिर पर रील बनाने का एक अलग ही बुखार चढ़ा हुआ है और यह बुखार उतरने का नाम भी नहीं ले रहा हैं। हर तीसरा या फिर चौथा आदमी आपको सोशल मीडिया पर रील बनाता हुआ मिल ही जाएगा। रील बनाने में वैसे कोई बुराई नहीं है मगर इसके चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं, वो गलत है। कोई पहाड़ी पर डांस करते हुए नजर आता है तो कोई बाइक या फिर कार के साथ खतरनाक स्टंट करता है। कोई ऊंची बिल्डिंग से बिना सेफ्टी के नीचे लटकता है तो कोई किसी और तरह का स्टंट करता है। सोशल मीडिया इस तरह के वायरल वीडियो से भरा हुआ है और उस लिस्ट में अब एक नया वीडियो शामिल होने के लिए वायरल हो रहा है।
ऐसी गलती आप कभी न करें
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक जगह पर तीन बाइक को साथ में खड़ा किया गया है। वहीं एक शख्स कुछ दूरी से भागते हुए आता है और छलांग लगाकर बाइक को पार करने की कोशिश करता है। मगर वो ऊंचाई और स्पीड का सही कैलकुलेशन नहीं कर पाता है और छलांग लगाते समय ही उसका पैर बाइक में टकरा जाता है। इस कारण उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और काफी तेजी से नीचे गिरता है। इस दौरान उसके घुटने और चेहरे पर चोट लग जाती है।
इस वीडियो को एक्स हैंडल पर नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रील के चक्कर में घुटने तुड़वा लिए।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आजकल के युवा रिल के चक्कर में बर्बाद हो रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- रील के चक्कर में खुद को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या मिला इसको ये करके। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा भी नहीं करना चाहिए था।