लक्ष्मी कश्यप(संवाददाता)
राशन लेने के लिए कोटेदार के घर या उनकी ओर से चयनित दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम पंचायत की ओर से बनवाई गई दुकानों पर ही कोटेदार राशन का वितरण करेंगे और यहीं पर राशन का भंडारण भी होगा। सरकार की ओर से राशन की दुकानों को उच्चकोटि का बनाने की पहल रंग ला रही है। मनरेगा की ओर से अन्नपूर्णा माडल शाप का निर्माण कराया जा रहा है।
कन्नौज। अब राशन लेने के लिए कोटेदार के घर या उनकी ओर से चयनित की गई दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम पंचायत की ओर से बनवाई गई दुकानों पर ही कोटेदार राशन का वितरण करेंगे और यहीं पर राशन का भंडारण भी होगा।
सरकार की ओर से राशन की दुकानों को उच्चकोटि का बनाने की पहल रंग ला रही है। मनरेगा की ओर से अन्नपूर्णा माडल शाप का निर्माण कराया जा रहा है। शासन ने 75 दुकानों के निर्माण के लिए कहा था। जिले में अब तक करीब 50 दुकानें पूर्ण हो चुकी हैं