प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
गाजीपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां योगी का भेष बनाकर गेरूआ कपड़ा पहने तीन मुस्लिम युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद इन्होंने अपनी पहचान बताई। ये तीनों युवक कासिमाबाद क्षेत्र में खुद को हिन्दू बताकर दीपावली के बाद लोगों से प्रसाद मांगने के नाम पर भिक्षाटन करते पकड़े गए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीनों लोग योगी के भेष में गेरूआ कपड़ा पहने और सिर पर पर गेरूआ गमछा बांधे नजर आ रहे हैं।
दीपावली के बाद मांग रहे थे प्रसाद
दरअसल, दीपावली के बाद तीनों युवक गेरूआ रंग का कपड़ा पहन कर भीक्षा मांगने निकले। इसी दौरान कासिमाबाद इलाके में स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये युवक स्थानीय लोगों के बीच में खड़े हैं और लोग उनसे उनका असली नाम पूछ रहे हैं। काफी देर तक पूछताछ करने के बाद उनमें से एक ने अपना नाम सोहराब मियां बताया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन सभी को वेशभूषा और धर्म बदल कर लोगों को चकमा देने के इल्जाम में थाना कोतवाली कासिमाबाद लेकर आए और पुलिस को सौंप दिया।
गलत नाम-पता बताकर मांगते थे भीख
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने भी इन लोगों से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए इन सभी पकड़े गए आरोपियों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को शिव कुमार गुप्ता निवासी सोनबरसा ने तहरीर दी कि कुछ व्यक्ति मुस्लिम सम्प्रदाय के होते हुए हिन्दू धर्म की वेशभूषा धारण करके गलत नाम-पता बताकर भीख मांग रहे हैं।
मऊ के रहने वाले हैं तीनों युवक
तहरीर के आधार पर थाना कासिमाबाद में तीनों आरोपियों सोहराब (35), शहजाद खान (24) और नियाज (42) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपी मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसावा के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उप जिला मजिस्ट्रेट कासिमाबाद के पास चालान किया गया है।