प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है और इस अलग दुनिया में कब आपको क्या देखने को मिल जाए, आप उसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। लोग अलग-अलग हरकत करते हैं और उनका वीडियो भी बनाते हैं। इसके बाद उन्हीं में से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं। आपने अब तक कई बार केला खाया होगा। हर बार केले को खाने का एक ही तरीका रहा होगा। लेकिन एक महिला है जो लोगों को नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का तरीका बता रही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक प्लेट में केला रखा हुआ है। वीडियो में महिला बताता है कि अगर फोर्क और नाइफ के साथ केले को खाना पड़े तो सबसे पहले केले के दोनों छोर को काटें। अब केले के दोनों साइड पर कट लगाएं। इसके बाद केले के छिल्के को नाइफ और फोर्क की मदद से हटाएं। वीडियो में आगे वह बताती है कि लेफ्ट साइड से खाते हुए राइट साइड की तरफ बढ़ें और छोटे-छोटे टुकड़ों में केले का खाकर खत्म करें।आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @arpita__jaiswal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर टेक्स्ट लेयर करते हुए लिखा है, ‘शुक्र है हम गरीब हैं।’ वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इतनी देर में तो हम गरीब लोग खा पीकर पचा भी लेते हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये देखो रईसों के चोचले। दूसरे यूजर ने लिखा- इनके पास समय की अधिकत लग रही है मुझे तो। तीसरे यूजर ने लिखा- केले खाने के लिए इतना एक्सपेरिमेंट क्यों। चौथे यूजर ने लिखा- क्या बात है जी, इसको भी कांटे और चम्मच से खाते हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- रहने दो हम गरीब ही ठीक हैं।