यूपी में आठ से 10 घंटे नहीं आएगी बिजली, सबस्टेशनों की मरम्मत का काम हो गया शुरू

[adsforwp id="60"]

Hero Image

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

दीपावली से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में केस्को जुट गया है। अनुरक्षण माह के तहत सबस्टेशनों और फीडरों की मरम्मत का काम केस्को ने शुरू कर दिया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को आठ से 10 घंटे की कटौती का सामना करना पड़ेगा। एक अक्टूबर से 15 नवंबर तक अनुरक्षण माह चलेगा। फीडर के हिसाब से समय अंतराल में शटडाउन लिया जाएगा।

कानपुर। दीपावली से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में केस्को जुट गया है। अनुरक्षण माह के तहत सबस्टेशनों और फीडरों की मरम्मत का काम केस्को ने शुरू कर दिया है। ऐसे में उपभोक्ताओं को आठ से 10 घंटे की कटौती का सामना करना पड़ेगा। एक अक्टूबर से 15 नवंबर तक अनुरक्षण माह चलेगा।

इस दौरान पोल, केबिल, पुराने ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का काम किया जाएगा। मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला ने बताया कि अनुरक्षण माह के बाद पुराने केबल बदलना, ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के साथ ही अन्य टेक्निकल कार्यों को पूरा किया जाएगा। फीडर के हिसाब से समय अंतराल में शटडाउन लिया जाएगा।

Leave a Comment