यूपी पुलिस से मुठभेड़ में किडनैपर को लगी गोली, जियो फाइबर के मैनेजर सकुशल बरामद

[adsforwp id="60"]

UP Police Encounter, Encounter News, UP Police News

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 1 जनवरी 2025 को किडनैप हुए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मुरादाबाद में किडनैपर्स के साथ मुठभेड़ के बाद अभिनव को बचा लिया। बता दें कि अभिनव को किडनैप करने के बाद फिरौती की मांग की गई थी। इस मामले में थाना हाथरस गेट पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस और  की संयुक्त टीम ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की और आज 4 जनवरी 2025 को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में अपहर्ताओं से मुठभेड़ कर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए ये बदमाश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गर्दन के पास गोली लग गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश का इलाज किया जा रहा है और उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल (उम्र 28 वर्ष), पुत्र मोहनलाल, निवासी मोह. राजपुरा, चौकी धरमौला, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा शामिल है, जिसे मुठभेड़ के दौरान गर्दन में गोली लगी। इसके अलावा, 20 वर्षीय सुझल कुमार, पुत्र सुरेश लाल, निवासी कनेली, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा और 20 वर्षीय करण बिष्ट, पुत्र राजेंद्र बिष्ट, निवासी मलगांव, चौकी धरमौला, थाना कोतवाली, अल्मोड़ा भी गिरफ्तार किए गए हैं।

घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और स्कूटी भी बरामद की गई। इसके अलावा, 50,000 रुपये नगद, मोबाइल फोन भी आरोपियों के पास से जब्त किए गए हैं। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में अभियुक्तों से जुड़े अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जनपद हाथरस की टीम ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ शुरू कर दी है, और उनके द्वारा अंजाम दी गई अन्य संभावित आपराधिक गतिविधियों को लेकर जांच की जा रही है।

Leave a Comment