प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
लोनी में आज श्री संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के पदयात्रा के दौरान मैट्रो संघर्ष समिति संयोजक श्री विनोद कुमार एडवोकेट और सहसंयोजक हाजी सरफराज अहमद के नेतृत्व में शिव विहार मैट्रो स्टेशन से मंडौला विहार गाजियाबाद जनपद की सीमा तक मैट्रो लाईन विस्तार हेतु ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि लोनी तहसील में 41 गांव ओर लगभग 256 कॉलोनियां है जिसकी आबादी 30 लाख से ज्यादा है और देश की राजधानी से 0 किमी की दूरी है परन्तु दिल्ली के लिए ना तो कोई परिवहन व्यवस्था है और नहीं ही दिल्ली जाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था है लोनी की सीमा से सटे शिव विहार तक मैट्रो लाईन चालू है शिव विहार मैट्रो स्टेशन बिल्कुल लोनी की सीमा से लगा है लोनी के निवासी प्रतिदिन दिल्ली में कार्य करने जाते है जिनको केवल आटो रिक्शा ई रिक्शा पर ही निर्भर रहना पड़ता है जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिस कारण लोनी को परिवहन व्यवस्था का होना जरूरी है जिसमें मैट्रो आने से लोनी के लोगों को काफी सहूलियत होगा यह जन मानस के लिए मिल का पत्थर साबित होगा शिव विहार मैट्रो स्टेशन से मंडौला विहार गाजियाबाद जनपद की सीमा तक मैट्रो लाईन विस्तार होना अति आवश्यक है माननीय मंत्री जी ने मैट्रो संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि आपकी बात कैबिनेट मीटिंग में मेरे द्वारा जरूर रखी जाएगी। इस मौके पर लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जे पी शर्मा एडवोकेट अनिल कर्दम एडवोकेट हुरेन्द्र बौद्ध एडवोकेट लोनी विकास समिति के महामंत्री जितेंद्र कुमार एडवोकेट भी मौजूद रहे।