लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
लोनी विधायक नंदकिशोर ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी लोनी को पत्र लिखकर मांस की दुकानों/मांसाहारी होटलो को तत्काल बन्द करने को कहा है। विधायक ने नंदकिशोर ने कहा कि नवरात्रों के दृष्टिगत कई कॉलोनियों के निरीक्षण के दौरान एवं कई स्थानों पर मीट की दुकान/मांसाहारी होटल आदि खुले होने की सूचना प्राप्त हुई है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। विधायक ने कहा है कि नवरात्रि में चारों और लोनी में मंदिरों-घरों में पूजा-पाठ, जागरण, रामलीला आदि धार्मिक कार्यो का आयोजन बृहद स्तर पर किया जाता है ऐसे में लोनी क्षेत्र में मीट की दुकानों का खुला पाया जाना चिंताजनक है। व्रतियों के मंदिर एवं धार्मिक अनुष्ठानों में अवागमन के मार्ग में मांस की दुकानों का खुला होना धार्मिक सौहार्द की दृष्टि से भी गलत है जबकि लोनी में एयरक्राफ्ट ओर्डिनेंस के तहत मांस की दुकान/कट्टी घरों का संचालन वर्जित है।