महाराष्ट्र: शिंदे ने छोड़ दी कुर्सी, BJP से होगा सीएम, बड़ा सस्पेंस- कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

[adsforwp id="60"]

maharashtra cm- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

एकनाथ शिंदे के बयान से साफ़ संकेत है कि वे सीएम रेस में नहीं हैं और महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी का होगा कहा। शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं संतुष्ट हूं, मैं बीच में रोड़ा नहीं बनूंगा, पीएम मोदी और अमित शाह को मैंने बता दिया है। बीजेपी जो फ़ैसला लेगी मेरी शिवसेना उसको समर्थन करेगी। शिंदे ने कहा कि मेरे लिये लाड़ला भाई यही पद, सबसे बड़ा पद है।

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि कल हमारे गठबंधन महायुति की तीनों पार्टियो की दिल्ली में बैठक होगी, उसमें सरकार गठन और शिवसेना की हिस्सेदारी पर चर्चा होगी। उसके बाद कौन सीएम बनेगा, ये तय हो जाएगा। शिंदे की बातों से लग रहा है कि जो कयासबाजी चल रही है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा उसपर मुहर लग सकती है। वैसे भाजपा के पहले के फैसलों पर गौर करें तो भाजपा अपने फैसलों से चौंकाती रहती है, तो क्या महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, इसबार भी लोग नाम सुनकर हैरान होंगे।

Leave a Comment