प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
भाजपा जिला गाजियाबाद ने शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश पर जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान की अध्यक्षता मे लोनी डी.एल.एफ के महाराणा प्रताप पार्क मे धर्मरक्षा मे सर्वोच्च बलिदान देने वाले हुए बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेहसिंह जी को याद करते हुए ‘वीर बाल दिवस’ मे संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजित किया गया ।जिसमे मुख्य वक्ता रहे मेरठ से सांसद मा० राजेंद्र अग्रवाल जी ने साहबजादो को याद करते हुए बताया कि गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य पर पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना से लड़ते हुए बलिदान हुए गुरू गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों की याद में इस दिवस को मनाया जाता है। उन्होंने मुगलों को अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया लेकिन सिर नहीं झुकाया। वही जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान जी ने संबोधित करते हुए बताया कि जब हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीर बाल दिवस का कार्यक्रम जमीनी स्तर पर करवा कर राष्ट्रभक्ति ,धर्मरक्षा की भावना को जगाने का प्रयास किया है गुरु गोविंद सिंह के भाईयों को आरे से चीर दिया ,जलते तेल मे तल दिया और पूरे परिवार को बलिदान किया उनका कर्ज हम कभी नही चुका सकते है और हम सभी कार्यकर्ता मंडल स्तर पर संगोष्ठी, प्रभातफेरी, और गुरुद्वारों मे जाकर शबद कीर्तन कर इस कार्यक्रम को कर रहे है और याद करते हुए साहेबजादो को श्रृद्धांजलि दे रहे है।
इस कार्यक्रम मे मुख्य प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.बी.सी मोर्चा प्रमेन्द्र जांगिड़,जिला महामंत्री अनूप बैसला, नावेन्द्र गौण,जितेंद्र चितौडा,राजेन्द्र बाल्मीकि,जिला उपाध्यक्ष विपिन मावी,विजय भाटी,जिलामंत्री जितेन्द्र गुप्ता, आकाश,जिला मिडिया प्रभारी ब्रह्ममेश तिवारी,महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती मिश्रा,अनूसूचित मोर्चा संयोजक प्रदीप गहलोत, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल प्रधान, मागेराम मावी,मनीष चौहान,मंच संचालन संजीव शर्मा जी ने रुपेन्द्र चौधरी,अमित तोमर,प्रवीण भाटी,कुलदीप सोलंकी,राहुल श्यामसुंदर, राजेश सोम,दिनेश डेढा,नरेश पोद्दार किया ,लालबहादुर,कृष्ण कुमार तिवारी, विजय मिश्रा,विपिन कसाना,करन ग्रोवर,प्रशांत झा,पप्पू पंवार, कपिल पांचाल,डा रवीश, नितिन कुमार,ताराचन्द पाल,सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।