बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर कंगना रनौत ने ये क्या कह दिया

[adsforwp id="60"]

Atul Subhash- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी(संवाददाता)

नई दिल्ली: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस पर देशभर में चर्चा हो रही है। अतुल सुभाष ने पत्नी से प्रताड़ित होकर सुसाइड कर ली थी लेकिन सुसाइड से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था और अपनी आपबीती एक वीडियो में रिकॉर्ड की थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में अतुल सुभाष को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर एक व्यक्ति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से कितना परेशान हुआ होगा कि उसने सुसाइड कर ली। सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

अतुष सुभाष के सुसाइड केस पर सामने आया कंगना रनौत का बयान

अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना ने कहा कि इस मामले का रिव्यू तो करना ही चाहिए, साथ ही इस तरह की घटना से निपटने के लिए एक अलग बॉडी भी बनानी चाहिए।

कंगना रनौत ने कहा कि देश शॉक्ड है। उनका वीडिया दिल दहलाने वाला है। शादी जब तक हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ी हुई है, तब तक ठीक है। लेकिन जो कम्युनिजम, सोशलिज्म और एक तरह से निंदनीय फेमनिज्म का कीड़ा है इसमें, वो दिक्कत वाली बात है।

कंगना ने कहा कि अगर लोग इसे एक धंधा बना लेंगे, उससे (अतुल सुभाष) करोड़ों रुपए मांगे जा रहे थे, जो उसकी कैपिसिटी से बाहर था। ये निंदनीय है। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। जो उनकी सैलरी थी, उससे तीन गुना चार गुना वह (अतुल सुभाष) प्रोवाइड करा रहे थे।

विवादित बयान भी दिया

कंगना ने ये भी कहा कि एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते। 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]