बिग बॉस 16 : चिकन न मिलने पर शालिन भनोट को आया गुस्सा

[adsforwp id="60"]

Big Boss16 Shalin Bhanot got angry for not getting chicken the actor got  crowded with Bigg Boss skzs | Big Boss16: चिकन न मिलने पर शालिन भनोट को आया  गुस्सा, बिग बॉस

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

मुंबई, 03 नवंबर बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शालिन भनोट चिकन को लेकर शो में शुरु से
ही काफी बार लड़ाई-झगड़े करते देखे गए हैं, इस बार चिकन ना मिलने पर शालिन को बिग बॉस से
ही बहस करते देखा गया है।
शालिन भनोट ने दावा किया है कि उनको एक चिकित्सा समस्या है और उनके शरीर के लिए एक
निश्चित मात्रा में प्रोटीन का सेवन आवश्यक है, इसलिए उन्हें चिकन खाने की जरूरत है।
आने वाले एपिसोड में शालिन बिग बॉस से कहते हुए नजर आ रहे है कि, प्लीज मेरा चिकन भेज
दीजिए ना।
फिर इसके बाद उन्हें कन्फेशन रूम में देखा गया, जहां बिग बॉस शालिन से कह रहे थे कि यह
पहली बार नहीं है जब उन्होंने शोमेकर्स को अपनी परेशानी बताई है।
जिस पर शालिन ने कहा कि, यह कभी न खत्म होने वाला मुद्दा बन गया है।
तो बिग बॉस ने कहा, घर में पर्याप्त चिकन भेज दिया गया है और हर दिन चिकन नहीं भेजा
जाएगा।
इसके बाद शालीन भनोट कन्फेशन रूम से बाहर आ जाते हैं, तो अर्चना गौतम उससे कहती है कि
उसे सिर्फ अपने टीवी शो करने चाहिए थे और कलर्स के रियलिटी शो में नहीं आना चाहिए था।
इस सबके बाद शालीन की अच्छी दोस्त टीना उनसे हाइपर ना होने के लिए कहती हैं।

Leave a Comment