प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
बिग बॉस, टीवी सीरियल्स और हिंदी फिल्मों में धूम मचाने के बाद एक्टर एजाज खान अब सियासी अखाड़े में भी कूद गए हैं। एजाज खान ने बीते रोज महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अपना पर्चा भरा है। एजाज खान मुंबई के वर्सोवा इलाके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। बीते रोज एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी (ASP) के ध्वज तले अपना नामांकन भरा है। एजाज खान ने खुद इसकी जानकारी दी है। एजाज ने नामांकन भरते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी का नीला गमछा भी पहना हुआ था। एजाज खान टीवी की दुनिया के बड़े स्टार हैं और 40 से ज्यादा सीरियल्स में अपना जलवा दिखा चुके हैं। बिग बॉस 7 में भी एजाज खान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
टीवी की दुनिया के किंग हैं एजाज खान
धांसू बॉडी, इंटिमिडेटिंग पर्सनालिटी और मॉडल जैसे एटीट्यूट वाले एजाज खान टीवी की दुनिया के किंग रहे हैं। एजाज खान ने अपने अब तक के करियर में 35 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है। इनमें से कई सीरियल सुपरहिट रहे हैं। टीवी के साथ एजाज खान मॉडलिंग की दुनिया में भी बड़ा नाम हैं। साथ ही बिग बॉस 7 में एजाज खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। इस सीजन में एजाज खान ने कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी थी। एजाज खान ने बिग बॉस में बेस्ट एंटरटेनर का अवॉर्ड भी जीता था। एजाज खान ने 2004 में आए सीरियल ‘मिर्ची: इट्स हॉट’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लगातार सुपरहिट सीरियल्स में काम करते रहे।
ग्लैमर के बाद सियासी अखाड़े में कूदे एजाज खान
ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने के बाद एजाज खान ने अब सियासी रण में भी हिस्सा ले लिया है। एजाज खान अब मुंबई से विधायकी का दावा पेश कर रहे हैं। मुंबई की वर्सोवा सीट काफी अहम है। इस सीट पर पहले से ही सियासी समीकरणों में उथल-पुथल है। इस सीट पर भाजपा ने भारती लवेकर को मैदान में उतारा है। वहीं उद्धव सेना ने हारून खान पर दांव खेला है। इसी सीट से एजाज खान भी दम भर रहे हैं।