बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी, बुलेट से शादी में शामिल होने आ रहा था, बदमाशों ने की हत्या

[adsforwp id="60"]

Brother Murder In Bhojpur- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

भोजपुर: बिहार के भोजपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 साल के लड़के की हत्या कर दी गई है। लड़के की हत्या उस वक्त हुई, जब वह बुलेट बाइक पर सवार होकर अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है।

क्या है पूरा मामला?

भोजपुर जिले में एक बहन की डोली उठने से पहले ही उसके भाई की अर्थी उठ गई है। शादी समारोह की खुशियों के बीच उस वक्त मातमी सन्नाटा पसर गया.जब बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसका भाई बुलेट बाइक पर सवार होकर विवाह मंडप स्थल पर जा रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने उसे बीच रास्ते में घेरकर गोली मार दी और उसकी निर्मम हत्या कर दी।

घटना शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान करनामेपुर थाना अंतर्गत ईश्वरपुरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के 24 वर्षीय पुत्र राज सिंह के रूप में हुई है। वह फिलहाल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने और घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लग गई है। बताया जा रहा है कि करनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह के पुत्र राज सिंह को उस वक्त गोली मार दी गई, जब वह अपनी छोटी बहन किम्मी कुमारी की शादी में शामिल होने के लिए ईश्वरपुरा से बिहिया बाजार स्थित विवाह मंडप लॉज में जा रहा था।

युवक अपने चाचा नागेन्द्र सिंह के साथ बुलेट बाइक से शादी में शामिल होने जा रहा था। तभी करनामेपुर बस स्टैंड के पास दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया।

इसके बाद उसे घटनास्थल पर मौजूद उसके चाचा और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक युवक के चाचा नागेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया है कि देर शाम वो और उसका भतीजा राज सिंह दोनों ही बुलेट से भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए बिहियां लॉज में जा रहे थे। तभी करनामेपुर बस स्टैंड के पास साकेत कुमार और चार अन्य की संख्या में बदमाशों के द्वारा गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

गोली मारने की घटना के बारे में नागेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें पूरे विवाद के बारे में मालूम नहीं है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि स्कूल के दिनों में साकेत के साथ मेरे भतीजे राज सिंह का कुछ विवाद हुआ था और हो सकता है कि इसी विवाद में उसने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि घटनास्थल पर पहुंचे करनामेपुर थाना में तैनात एएसआई मुनेश्वर दास ने बताया कि हम लोगों को जानकारी मिली कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जहां हम लोग मौके पर पहुंचे। मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की तहकीकात में जुट चुकी है।

 

Leave a Comment