प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
सरकारी नौकरी की रास्ता देख रहे हैं तो ये मौका हाथ से जानें न दें। हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल के 1 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने की अतिंम तारीख बढ़ा दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश की कांस्टेबल भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे अब 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर बीते कुछ दिनों से कुछ गिलिच आ रही थी, जिसके चलते युवा आवेदन नहीं सके थे। ऐसे में आयोग ने इस दुविधा के मद्देनजर अंतिम तारीख बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता था।
कहां करना है आवेदन?
आयोग ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें 708 पद पुरुष और 380 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन का लिंक से ऐसा कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के लिए एक जिला चुनना होगा और चुनने के बाद इसमें बदलाव नहीं हो सकेगा। आयोग पहली बार विभाग में कांस्टेबर के पदों की तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती कर रहा है।
किस पद पर कितना रिजर्वेशन?
कुल पद 708 में से 208 पदों को अनरिजर्व कैटेगरी के लिए है। शेष पद रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं। 19 पद अनरिजर्व कैटेगरी के फ्रीडम फाइटर, 54 पद होमगार्ड, 101 पद अनरिजर्व कैटेगरी के एससी, 16 पद एससी वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर, 24 पद एससी बीपीएल, 27 पद एससी होमगार्ड, 20 पद एसटी अनरिजर्व, 8 पद एसटी-बीपीएल, 4 पद एसटी होमगार्ड 14 पद ओबीसी (वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर), 25 पद ओबीसी बीपीएल, 22 पद ओबीसी होमगार्ड, 3 पद पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए, 68 पद EWS से पिछड़े लोग और 13 पद EWS से होमगार्ड के लिए हैं। साथ ही 104 पद अनरिजर्व महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
क्वालिफिकेशन
इस पद पर आवेदन करना वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी के लिए मिनिमम आयु सीमा 28 साल है, साथ ही होमगार्ड के लिए यह 29 साल है।
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा देना होगा। इसके बाद फाइमल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के नंबर और पीएसटी हाइट नंबर और मूल्यांकन-एनसीसी सर्टिफिकेट नंबर के आधार पर तैयार की जाएगी।
फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 5.30 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ लगानी होगी, 1.35 मीटर ऊंची कूद और 4 मीटर लंबी कूद मारनी होगी। साथ ही 14 सेकेंड में 100 मीटर की रेस भी लगानी होगी।
महिला उम्मीदवार को 3.45 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा, 1.10 मीटर ऊंची कूद और 3 मीटर लंबी कूद लगानी होगी। साथ ही 17 सेंकेड में 100 मीटर रेस भी पूरा करना होगा।