प्रियंका कुमारी(संवाददाता)
पटना: बीपीएससी परीक्षा को लेकर चल रहा बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। वहीं कल ही फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका मेडिकल भी कराया गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर अपने घर पर भी अनशन जारी रखे हुए हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की तबीयत खराब हो गई है। इस बीच जन सुराज के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है- ‘मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा।’
प्रशांत किशोर को कल कोर्ट ने दी जमानत
दरअसल, सोमवार को सुबह-सुबह पुलिस ने पटना के गांधी मैदान धरने पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें एंबुलेंस से लेकर एम्स गई। यहां से उन्हें फतुहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया, जहां उनका मेडिकल हुआ। मेडिकल जांच पूरी होने से बाद प्रशांत किशोर को लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट में काफी देर तक बहस चली। कोर्ट ने प्रशांत किशोर को पहले सशर्त जमानत दी थी, जिसमें किसी भी धरना प्रदर्शन में शामिल न होने की बात कही गई है, जिसे प्रशांत किशोर ने लेने से इनकार कर दिया था।
आज भी धरने पर बैठे हैं प्रशांत किशोर
हालांकि काफी देर तक बहस चलने के बाद कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त के जमानत दे दी। इसके बाद से प्रशांत किशोर अपना धरना जारी रखे हुए हैं। इस बीच प्रशांत किशोर की तबीयत खराब हो गई है। वहीं पहले भी डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन प्रशांत किशोर ने अपना धरना जारी रखा था। वहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा। हालांकि प्रशांत किशोर बीपीएससी मामले को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले हैं।