पिता जर्मन और मां बंगाली, फिर भी ‘मिर्जा’ सरनेम क्यों लगाती हैं दीया? जानें वजह

[adsforwp id="60"]

dia mirza- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीया मिर्जा का आज यानी 9 दिसंबर को जन्मदिन है। दीया मिर्जा आज अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्मों में भले ही उनकी मौजूदगी कम रही हो, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट आज भी काफी लंबी है। 43 की उम्र में भी दीया बेहद यंग और खूबसूरत लगती हैं। दीया ने 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अपनी पहली ही फिल्म से दीया हर तरफ छा गईं और हर युवा दिल की चाहत बन गईं। लेकिन, अपने शानदार डेब्यू के बाद भी दीया को प्रोफेशनल लाइफ में काफी संघर्ष करना पड़ा। सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं, दीया की निजी जिंदगी भी संघर्षों से भरी रही। चलिए उनके जन्मदिन पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

मिर्जा सरनेम क्यों लगाती हैं दीया?

दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 में हैदराबाद में हुआ। उनके पिता जर्मन और मां बंगाली हिंदू हैं। अभिनेत्री की मां का नाम दीपा और पिता फैंक हैडरिच है। ऐसे में अक्सर दीया को लेकर ये सवाल उठता है कि वह जर्मन पिता और बंगाली मां की बेटी होकर मुस्लिम सरनेम क्यों लगाती हैं? तो चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं। दरअसल, दीया के जन्म के चार साल बाद ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया, जिसके बाद अभिनेत्री की मां ने हैदराबाद के रहने वाले अहमद मिराज से दूसरी शादी कर ली। दीया की मां को उनके दूसरे पिता ने दिल से स्वीकार किया और उनके साथ उन्हें भी पिता का पूरा प्यार दिया। दीया अपने दूसरे पिता से काफी लगाव रखती हैं, इसीलिए उन्होंने अपने नाम के आगे अपने दूसरे पिता अहमद मिर्जा का सरनेम लगाना शुरू कर दिया।

18 साल की उम्र में जीता मिस एशिया पैसेफिक का खिताब

दीया मिर्जा जब 16 साल की थीं, तभी से उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मल्टीमीडिया कंपनी से की थी। उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम कर लिया था और इसी के बाद बॉलीवुड का रुख किया। दीया ने 2001 में बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया और पहली ही फिल्म से दीया स्टार बन गईं। इस फिल्म में वह आर माधवन और सैफ अली खान के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ दर्शकों को इसके गाने और दीया भी बेहद पसंद आईं।

2021 में वैभव रेखी से की शादी

दीया मिर्जा ने 2014 में पहली शादी की। उन्होंने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा को अपना हमसफर चुना,लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई। कुछ ही सालों में दीया अपने पहले पति से अलग हो गईं। दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया और अपने रास्ते अलग कर लिए। साहिल सांगा से तलाक के बाद दीया की लाइफ में वैभव रेखी की एंट्री हुई। कोरोना के दौरान अभिनेत्री ने बेहद सादगी से वैभव रेखी से शादी की और कुछ महीनों बाद बेटे को जन्म दिया। दीया अब वैभव रेखी संग खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं।

Leave a Comment