लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)
केरल के पत्तिनमथिट्ठा जिले के सबरीमाला के प्रसिद्ध अय्यपा मंदिर में एक श्रद्धालु ने आत्महत्या कर ली। मरने वाले व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले के जगन संपत के रूप में हुई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालु द्वारा आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई।
पहले चढ़ाई की फिर लगाई छलांग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम को जगन संपत ने सबरीमाला पहाड़ की चढ़ाई की थी। इसके बाद मंदिर परिसर में बने घी अभिषेक काउंटर की छत से उन्होंने अचानक छलांग लगा दी।
खुदकुशी के कारणों का नहीं चला पता
नीचे मौजूद लोगों ने तुरंत मंदिर प्रबंधन को अलर्ट किया। इसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन अधिक खून बह जाने के चलते अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मृत्यु हो गई है। खुदकुशी के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। सबरीमाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पांच लाख रुपये का मुफ्त बीमा कवरेज
बता दें कि पिछले महीने ही मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा सत्र के दौरान भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन करने वाले सबरीमाला तीर्थयात्रियों को पांच लाख रुपये का मुफ्त बीमा कवरेज दिए जाने का ऐलान किया गया था। केरल सरकार के मंत्री वीएन वासवन ने कहा था कि अयप्पा मंदिर का प्रबंधन करने वाली शीर्ष संस्था त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (TDB) ने इस साल सबरीमाला आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए बीमा कवरेज की शुरुआत की है।
मंदिर के बोर्ड को दी गई ये खास जिम्मेदारी
साथ ही उन्होंने कहा था कि सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए पहाड़ी मंदिर में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। वासवन ने कहा था यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पांच लाख रुपये का बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा। तीर्थयात्रियों की मृत्यु की स्थिति में, देवस्वोम बोर्ड शव को घर लाने के लिए भी व्यवस्था करेगा।