नोएडा: जेवर एयरपोर्ट पर उतरा पहला हवाई जहाज, वाटर कैनन से इस तरह दी गई सलामी-VIDEO

[adsforwp id="60"]

first flight landed jewar airport- India TV Hindi

लक्ष्मी कश्यप (संवाददाता)

यूपी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नोएडा के जेवर हवाई अड्डे पर आज पहली बार पहला विमान उतरा। पहली बार आज इंडिगो की फ्लाइट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। इसके लिए आयोजित समारोह में नागरिक उड्डयन मंत्री भी उपस्थित थे। विमान के उतरते ही उसे वाटर कैनन से सलामी दी गई। इस ऐतिहासिक क्षण का गौतम बुद्ध नगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश के निवासी वर्षों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आज उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई।

देखें वीडियो

इस एयरपोर्ट पर ट्रेनिंग रूम का नाम स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी के नाम पर रखा गया है। वो भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट हैं। एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग हुई है।

नोएडा एयरपोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि 15 दिसंबर तक ट्रायल पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद एयरपोर्ट संचालन के लिए एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, एनआईएएल, और उत्तर प्रदेश नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी निगरानी करेंगे।

Leave a Comment