प्रियंका कुमारी (संवाददाता)
बंगाली एक्ट्रेस उमा दासगुप्ता का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सत्यजीत रे की ‘पाथेर पांचाली’ में दुर्गा का किरदार निभा चुकी उमा भारतीय सिनेमा की सबसे बहेतरीन एक्ट्रेस में से एक थी।