नवनीत राणा की सभा पर हमला, बोलीं- ‘अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए, मेरे ऊपर थूका’

[adsforwp id="60"]

नवनीत राणा की सभा पर हमला।- India TV Hindi

प्रियंका कुमारी (संवाददाता)

अमरावती: जिले के दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता नवनीत राणा की सभा के दौरान हंगामा और हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नवनीत राणा दरियापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं। इस दौरान कुछ लोगों ने हूटिंग की। जब नवनीत राणा मंच से नीचे उतरीं तो उनके ऊपर कुछ लोगों ने कुर्सियां ​​फेंकने का प्रयास किया। वहीं इस मामले में नवनीत राणा ने खल्लार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी हिंदू समाज एकत्र होकर विरोध करेगा।

‘अल्लाह हू अकबर के लगाए नारे’

घटना को लेकर भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा, ‘खल्लार में में हमारी सभा चल रही थी। एकदम शांतिपूर्वक तरीके से प्रचार चल रहा था। इसी बीच जब मैं भाषण दे रही थी तो कुछ लोग दूर से इशारे कर रहे थे। मैं शांतिपूर्वक अपना भाषण खत्म करने की कोशिश कर रही थी और वह लोग हूटिंग कर रहे थे। जब मैं भाषण समाप्त करके नीचे आई तब भी मैंने कोई रिएक्ट नहीं किया। मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को देखकर उन्होंने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। जब हमारे लोगों ने कहा कि आप लोग भाभी के लिए अपशब्द ना कहें, उनका भाषण समाप्त हो जाएगा तो हम चले जाएंगे।’

‘मेरे ऊपर थूका और कुर्सियां फेंकी’

नवनीत राणा ने कहा, ‘जब कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम जाने वाले हैं तो वह कुर्सियां फेंकने लगे और मारना शुरू कर दिया। वहीं पर पत्रकार भी थे, गांव वाले भी थे। वह लोग मुझे गाली देने लगे, मेरे ऊपर कुर्सियां फेंकी, कांस्टेबल पर भी कुर्सी फेंकी, ये सब वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है। मेरे 6 अंगरक्षक और मेरे निजी सचिव मुझे घेरकर बाहर ले गये। इस दौरान मेरे ऊपर थूका, मेरी जाति को लेकर गाली दी, इन लोगों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। फिलहाल मैंने शिकायत दर्ज करा दी है। अगर इन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी हिंदू समाज एकत्र होकर विरोध करेगा।’

 

Leave a Comment